बिना सांस लिए भी रह सकता है जिंदा यह रहस्यमय जीव, ये है अनोखी विशेषता

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। सांस लिए बिना कोई भी जीव-जंतु या इंसान की जिंदा रहना बेहद ही मुश्किल है. इस बात को हम सभी जानते हैं कि सांस के माध्यम से बिना ऑक्सीजन गैस लिए कोई जिंदा नहीं रह सकता है.

लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों को एक ऐसा रहस्यमय जीव (परजीवी) मिला है, जो बिना सांस लिए भी धरती पर जिंदा है. यह दुनिया का पहला ऐसा जीव है, जिसके अंदर ये अनोखी विशेषता है.

दुनिया का पहला ऐसा जीव है, जिसे जीने के लिए सांस लेना जरूरी नहीं

शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने इस परजीवी को फ्लोरेसेंस माइक्रोस्कोप से देखा, जिसमें उन्हें माइटोकॉन्ड्र्रियल डीएनए नहीं दिखा. इसके बाद यह स्थिति साफ हो गई कि यह दुनिया का पहला ऐसा जीव है, जिसे जीने के लिए सांस लेना जरूरी नहीं है.

हालांकि, साल 2010 में भी इटली के शोधकर्ताओं को इसी तरह का एक जीव मिला था, जिसमें साफतौर पर माइटोकॉन्ड्र्रियल डीएनए नहीं दिखा था. उसकी ऊर्जा का स्रोत हाइड्रोजन सल्फाइड था. लेकिन नए मिले इस जीव को तो हाइड्रोजन सल्फाइड की भी जरूरत नहीं है.

यह परजीवी मछलियों से ऊर्जा प्राप्त करता है

शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह परजीवी मछलियों से ऊर्जा प्राप्त करता है. लेकिन इस दौरान वो उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता. खास बात ये है कि मछलियां भी इस परजीवी को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं. ये परजीवी साल्मन फिश में पाए जाते हैं और ये तब तक जिंदा रहते हैं, जब तक कि मछली जिंदा रहती है.

Share This Article