सीतामढ़ी के वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़, 400 डोज पर हजारों की तादाद में पहुंचे लोग, उड़ाई कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार को सीतामढ़ी में अलग-अलग स्थानों पर वैक्सीनेशन के लिए बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसमें लोग बिना मास्क के दिखे और सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाते दिखे। रुन्नीसैदपुर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का आयोजन किया गया।

सीतामढ़ी के प्रखंड के गंगवारा बुज़ुर्ग पंचायत के मध्य विद्यालय मुसहरी टोला मेहसौल गावं में बड़ी संख्या में वैक्सीन लेने के लिए लोग अपने घरों से निकले। वहीं टिका लेने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गए। जहां लोगों ने करोना गाइडलाइन की खूब धज्जियां उड़ाई, इस बीच टिका लेने आये लोगों के चेहरे पे ना मास्क था और नही कर रहे थे सामाजिक दूरी का पालन।

स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि कुल 400 लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया इतना ही डोज हमें मिला है। ऐसे में हंगामा होना तो लाज़मी है। बहुत से लोगों ने वैक्सीन ना मिलने पर नाराजगी भी जताइ।

सीतामढ़ी से एहसान दानिश की रिपोर्ट

Share This Article