यातायात थाना में सड़ रही हैं हजारों गाड़ियां, नीलामी होते सरकारी खाते में आ जाएंगे करोड़ों रुपए!

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क राजधानी पटना के यातायात थाना में नीलामी के इंतजार में सैकड़ों गाड़ियां सड़ रही हैं. कहीं गाड़ियों में कीड़-मकौड़ों और चूहों ने डेरा जमा लिया है, तो कहीं पेड़-पौधे उग आए हैं. गाड़ियों की नीलामी के लिए अनुमति मांगी जा रही है पर कहीं परमिशन तो कहीं कीमत तय करने का, तो कहीं कोर्ट में मामला चलने के कारण पेंच फंसा हुआ है, तो कइयों ने ऐसे ही छोड़ दिया है. फिलहाल यह गाड़ियों की नीलामी हो जाए तो सरकार के खाते में लाखों नहीं करोड़ों रुपये आएंगे ही साथ ही थानों की साफ-सफाई भी हो जाएगी.

आपको बता दें कि राजधानी पटना के आधा दर्जन से अधिक थानों में सौ से अधिक गाड़ियां पड़ी हैं. सभी थाने में दर्जनों की संख्या में वाहन जब्त हैं. गाँधी मैदान, कोतवाली, पीरबहोर, दीघा, कंकड़बाग, सहित कई थानों में जब्त वाहनों की भरमार है. इसमें सबसे ज्यादा कोतवाली, कदमकुआं, थाने की है. यहां 100 से अधिक बाइक व कई चार चक्का वाहन वर्षों से पड़े-पड़े सड़ रहे हैं. अब तो जब्त वाहनों को खड़ा करने के लिए भी जगह नहीं बची है.

गौरतलब है कि जब्त वाहनों से सभी थानों के थानाध्यक्ष भी परेशान हैं. वो भी जल्द से जल्द नीलामी चाहते हैं. बहरहाल इस मामले में वरीय अधिकारी भी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

Share This Article