NEWSPR डेस्क। सीतामढ़ी में लगातार ही रंगदारी की घटना सामने आ रहे। जिसे लेकर एसपी हर किशोर राय ने एक टीम का गठन किया। वहीं कार्रवाई के दौरान टीम को एक सफलता मिली है। पुलिस ने 3 लुटेरों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सोनापट्टी के सोना चांदी दुकानदार अमित कुमार से 70 लाख एवं कांटा चौक स्थित अनुष्का स्वीट भोजनालय के संचालक राकेश कुमार शाह से 5 लाख रंगदारी की मांगी गई थी। वही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी और मैसेज भी दिया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस कप्तान ने इस मामले पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए तीन अभियुक्तों मे एक अपराधी गुजरात में काम कर रहा था। कोरोना काल मे काम बंद होने के बाद वह अपने गृह जिला पहुंचा जिसके बाद 2 अन्य युवकों के साथ मिलकर दुकानदारों से रंगदारी वसूलने का मास्टर प्लान बनाया और शहर के दुकानदारों से रंगदारी मांग कर दहशत फैला दी।
हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रंगदारी वसूलने से पहले ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक सभी रंगदारी वसूल कर गुजरात जाना चाहते थे। लेकिन उनकी योजना को पुलिस ने विफल कर दिया। बता दें कि ।
इस मामले में एसपी द्वारा गठित स्पेशल टीम ने तीन युवकों को एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। स्पेशल टीम में पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय,डुमरा थानाध्यक्ष जन्मजेय राय,चंद्रभूषण सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।
सीतामढ़ी से संवाददाता एहसान दानिश