बिहार: तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रंगदारी मांगने को लेकर फूंका था पेट्रोल पंप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर गया से है। जहां हाल के दिनों में अपराधियों और रंगदारों के साथ-साथ उग्रवादियों की तर्ज पर अपराध को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को आज पुलिस में धर दबोचा है। विदित हो कि पिछले दिनों गया जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांके बाजार और इमामगंज में सड़क निर्माण में लगे पोकलेन मशीन और पेट्रोल पंप को फूँक डाला था।

आज गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने ऐसे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर प्रेस के समक्ष प्रस्तुत किया। एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि एक के टाइगर नाम से अपराध का पर्याय बन चुका संगठन चलाने वाला अपराधी का चरित्र नक्सलियों की तर्ज पर था। बिहार के गया में टीपीसी नामक उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य रहा एके टाइगर नक्सली और उग्रवाद की आड़ में उगाही का धंधा करता था। लोगों में दहशत फैलाने के लिए हाल के दिनों में पेट्रोल पंप को निशाना बनाया था।

इतना ही नहीं सड़क निर्माण में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के पोकलेन मशीन को भी फूंक डाला था। एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि जल्द ही इनके संगठन में शामिल सदस्यों को पुलिस धर दबोचेगी। गिरफ्तार एक के टाइगर नामक संस्था के सरगना से 5 अत्याधुनिक हथियार भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

रिपोर्ट मनोज कुमार

Share This Article