NEWSPR/DESK : रोहतास जिला के दावथ से है जहां वज्रपात से एक लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गई है बभनौल के 24 वर्षीय मंतोष कुमार खेत में भैंस चरा रहे थे उसी दौरान वज्रपात के शिकार हो गए दूसरी ओर उसी गांव में 15 साल की मुन्नी कुमारी पिपरमेंट के खेत में काम कर रही थी उसी दौरान तेज वज्रपात से झुलस कर मौत हो गई तीसरी घटना दावथ थाना क्षेत्र के ही बहुआरा में हुई, जहां 52 साल के रूप नारायण राम खेत में काम कर रहे थे जहां बिजली गिरने के कारण झुलसने से उनकी मौत हो गई।
वही बभनौल में दो अन्य लोगों की घायल होने की सूचना प्राप्त है जिनका इलाज मलिहाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है यह घटना तेज बारिश के बीच ठनका से झुलसने से हुई है बभनौल में मृतक परिवार शव के साथ बभनौल एनएच पर पहुंच गए तथा मुआवजा की मांग करने लगे बाद में दावथ अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया तथा सरकार द्वारा आपदा के रूप में मिलने वाले मदद का आश्वासन दिया।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।