महानंदा नदी में नहाने के दौरान डूबे तीन लोग, घाट पर मची चीख-पुकार, खोजबीन जारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर किशनगंज से है। जहां नहाने के दौरान तीन लोग पानी में डूब गए। घटना ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थानाक्षेत्र अंतर्गत खारुदह पंचायत के भेरभेरी महानन्दा घाट की है। बताया जा रहा कि सोमवार शाम नहाने के क्रम में 3 युवकों के पानी में डूबने से इलाके में हड़कंप मच गया। खारुदह गांव के छः युवक एकसाथ महानन्दा नदी में नहाने गए। इसी बीच तीन युवक क्रमशः चाँद मोहम्मद, असबाब और तौफीक अचानक नदी में डूब गए और बाकी तीन युवक पानी में तैरकर अपनी जान बचा ली है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने जाल लगाकर लापता युवकों की तलाश में जुट गई। वहीं ठाकुरगंज सीओ ओमप्रकाश भगत के अलावे पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद सहित अन्य पुलिस टीम घटना स्थल पर मौजूद रहकर हर गतिविधि पर नज़र बनाए हुए हैं। सीओ ओमप्रकाश भगत ने फ़िलहाल बताया है कि लापता युवकों की तलाश जोरशोर से जारी है। एसडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और लापता युवक को ढूंढ रही।

घटना स्थल पर परिजनों के चीत्कार और दहाड़ से कोहराम मचा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना स्थल के नजदीक ही महानन्दा नदी स्थित बालू घाट से बालू का खनन किया जाता है जहाँ अक्सर घटनाएं घटती रहती है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट                   

Share This Article