NEWSPR डेस्क। मधेपुरा में शुक्रवार की रात शहर के तीन परिवारों के लिए ग्रह बनकर टूटा। एक साथ तीन मासूम चेचरे रफ़्तार के कहर के निचे दब गये और अपनी आंखें सदा के लिए बंद कर लिया। शुक्रवार देर रात मधेपुरा से करीब 25 किलोमीटर दूर कुमारखंड में चार दोस्त एक बारात के लिए कार से निकले थे लेकिन रस्ते में एसएच 91 चंडी स्थान गाँव के समीप एक बोलोरे से कार की जोरदार टक्कर हो गयी और तीन की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि एक गम्भीर स्थिति में जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
जानकारी के मुताबिक मधेपुरा के खपेती से सुपौल के जदिया बारात जा रही थी। इसी दौरान लक्ष्मीपुर चंडी स्थान गांव के पास तीखे मोड़ पर सामने से आ रही बोलेरो और कार की आपस में टक्कर हो गई। इस घटना में मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के आजाद टोला निवासी सरवन कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ सोनू, नगर परिषद वार्ड नंबर 9 निवासी संजीव झा के पुत्र केशव कुमार और नगर परिषद वार्ड नंबर 14 निवासी कृत नारायण यादव के पुत्र दिलखुश कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वही मिट्ठू कुमार नाम के युवक गंभीर घायल हो गया जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा है।
देर रात हुई इस भीषण सड़क हादसे में मधेपुरा नगर परिषद के एक साथ तीन युवकों की हुई मौत से शहर में मातमी सन्नाटा छा गया है, तो वही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।