NEWSPR DESK NALANDA – इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है, जहां छबीलापुर थाना क्षेत्र इलाके के खेतलपुरा गांव के पास भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जाते हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरबहदा बाजार से सभी यात्री काम करके टेंपो पर सवार होकर अपने गांव बरनौसा जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित हाईवे ट्रक ने खेतलपुरा गांव के पास यात्रियों से भरी टेंपो में ठोकर मार दी।
इस घटना के बाद आसपास के इलाके में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए राजगीर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से तीन लोगों को गंभीर हालत में पावापुरी बीम्स रेफर किया गया है। मृतकों में दिलीप कुमार बिंदी प्रसाद और एक महिला शामिल है। घटना के बाद हाईवा ट्रक भागने में सफल रहा।