NEWSPR डेस्क। भागलपुर में लूट और हत्या आम हो गई है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। ताजा मामला जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर की है। जहां एक युवक मानिकपुर के बुजुर्ग कैलाश झा के हाथ से 3 लाख 70 हजार रुपये से भरा थैला छिन कर फरार हो गया।
घटना के बाद सिटी डीएसपी बबरगंज थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगाला और पीड़ित से मामले की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित के मुताबिक उन्हें किडनी की बीमारी है। उनका भेल्लौर में इलाज चल रहा है। पीड़ित ने जमीन बेचकर 4 लाख 11 हजार रुपये इकट्ठा किये थे। जिसमें से 3 लाख 70 हजार रुपये वो बैंक में जमा करने जा रहे थे। बैंक वालों ने उन्हें कल आने की बात कही। उसके बाद कैलाश झा कमलनगर पास आये जहां पहले से घात लगाए एक युवक ने उनके हाथ से थैला छीन लिया और पैदल ही भाग निकला। मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है। फुटेज में देखा जा सकता है की युवक उस जगह थोड़ी देर रेकी करता है फिर मौका पाकर बुजुर्ग के हाथ से थैला छीनकर भाग निकलता है। वहीं दूसरे फुटेज में देखा जा रहा है कि एक युवक जिसको पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार किया है। वो पैसे छिनने वाले लड़के से बातचीत कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि लूट की घटना हुई है। दो को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर