भागलपुर पीरपैंती रेलवे स्टेशन की तरफ से आने वाली मुख्य सड़क टड़वा समीप बुलेट मोटरसाइकिल लेकर आ रहे तीन नाबालिक बच्चे बुलेट मोटरसाइकिल से cng टोटो में जोरदार टक्कर मार दी.
हालांकि टक्कर लगने से cng टोटो को कोई क्षति नहीं हुई है,लेकिन बुलेट पर सवार शिवम कुमार, शशी कुमार और प्रिंस कुमार घायल हो गया.घटना देख आसपास के लोगो ने डायल 112 को सूचना दी वहीं दयाल 112 के अधिकारी महज पांच मिनट में घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया.घायल हुए तीनों युवक नाबालिक है,आसपास के लोगो की माने तो मोटरसाइकिल वाले ही अनियंत्रित होकर टोटो में जा लड़ा.