पटना एम्स में कोरोना पीड़ित तीन मरीजों ने दम तोड़ा, पीएमसीएच में युवक की मौत

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः पटना एम्स में कोरोना से ग्रसित तीन मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीनों को दो दिन पहले इलाज के लिए यहाँ भर्ती किया गया था। मरनेवालों में एक महिला भी शामिल है। वहीं पीएमसीएच में भी एक युवक की मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार पटना एम्स में लहेरिया सराय से दो दिन पहले कोरोना से ग्रसित 60 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय महिला को इलाज के लिए यहां भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि दोनों शुगर की बीमारी से भी ग्रसित थे। इनके साथ ही नालंदा के हथिमचक के रहने वाले 37 वर्षीय मरीज की मौत की बात सामने आई है। वह सेफ्टिसिमिया नामक बीमारी से पीड़ित थे।

पीएमसीएच में युवक की मौत

वही पटना के पीएमसीएच में कोरोना से पीड़ित मरीज की इलाज़ के दौरान मौत हो गई। नवादा के रहने वाले 22 वर्षीय मरीज़ को दो दिन पहले इलाज के लिए यहां भर्ती कराया गया था।

7000 के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां बीमारी से ग्रसित लोगों की संख्या 7000 के करीब पहुंच गई है। इसके बाद भी लोग बीमारी को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। न सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा जा रहा है, ना ही बाजार में निकलने के दौरान मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Share This Article