जहानाबाद में करंट लगने से दंपति समेत 3 की मौत, घास काटने के दौरान हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जहानाबाद में करंट लगने से 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक जहानाबाद के घोषी थाना के भारथु बधार में यह हादसा हुआ है। जहां करंट लगने से पति पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि घास काटने के दौरान यह हादसा हुआ। सुबह सुबह तीनों लोग घास काटने पहुंचे थे। जिस वक्त तार की चपेट में आकर उन्हें करंट लग गया और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक खिरोटी गढ़ से भारथु खंदा के बीच बिजली का तार गिरा हुआ था। जिसमे लाइन दौड़ रही थी। यह सभी लोग अपने गांव के बधार में अपने पशु का चारा लाने के लिए सुबह -सुबह बधार में गई हुई थी। घास काटने के दौरान उन्हें तार नहीं दिखाई दी और तार की चपेट में आये जिससे मौके पर ही तीनो की मौत हो गई। लोगों ने सारा आरोप बिजली विभाग के ऊपर लगाया है। उनका कहना है कि उनकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना के बाद सभी मृतक को स्थानिए घोषी थाना की पुलिस सभी को घोषी रेफरल अस्पताल में लेकर पहुँची है। और आगे की प्रकिया करने में जुट गई है।

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि मरने वाले में 2 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share This Article