NEWSPR डेस्क। खबर औरंगाबाद से है। जहां 3 दिनों के भीतर 3 लोगों की संदेहास्पद मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव की है। तीनों की मौत ज़हरीली शराब पीने से होने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों में से एक कृष्णा राम के परिजनों ने बताया कि शाम में कृष्णा ने गांव में ही शराब पी थी जिसके बाद उसकी तबीयत जब बिगड़ने लगी तो स्थानीय एक डॉक्टर के पास उसे दिखाने ले गये मगर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बाद में कृष्णा के दाह संस्कार के दौरान ही उसके साले संजय राम ने भी शराब पी ली।संजय की भी तबीयत बिगड़ने लगी और फिर उसकी भी मौत हो गयी जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया ।इधर इसी थाना क्षेत्र के सिंदुआरा में 18 मई को हुई ट्रेक्टर चालक की मौत को भी लोग शराब पीने से हुई मौत बता रहे हैं।उसने भी रानीगंज में ही शराब पी थी जिसे ट्रैक्टर पलटने से मौत की बात बताई गई थी।मगर दबी जुबान उसकी भी मौत शराब पीने से होने की बात कही जा रही है।
इसे लेकर प्रशासनिक महकमे में अचानक हड़कंप मच गया।एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने एसडीओ तथा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जांच के लिये रानीगंज भेजा जहां दोनों अधिकारियों ने मामले की गहनता से जांच की।हालांकि,एसपी ने इस मामले में कैमरे के समक्ष कुछ भी नहीं बोला मगर इतना जरूर कहा कि दोनों मृतकों के विसरा को सुरक्षित रख लिया गया है।
विसरा की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उन्होंने कुछ भी बोलने की बात कही।उन्होंने बताया कि एन्टी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी पदाधिकारी सुदर्शन चौधरी तथा चौकीदार जयराम पासवान को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।वहीं शराब के अवैध कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी किये जाने की बात भी उंन्होने कही।हालांकि,परिजनों की तरफ से मामला क्या दर्ज कराया जाता है,उसका भी पुलिस को इंतज़ार है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट