पटना: ट्रेन की चपेट में आने से पोता-पोती और दादी की दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा

Patna Desk
  • NEWSPR डेस्क। पटना में तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत की खबर सामने आ रही। जानकारी के मुताबिक ये हादसा फतुहां रेलवे गुमटी के पास हुआ है। रेलवे ट्रैक के रास्ते दादी अपने पोता-पोती के साथ क्रॉस कर रहे थे। तभी ट्रेन आ गई और तीनों को अपने चपेट में ले लिया।

मरनेवाली दादी का नाम सरोज देवी है। जिनका घर फतुहा जंक्शन के पास छोटी लाइन इलाके में है। इनके पोता और पोती सिटी माउंटेसरी स्कूल के नर्सरी और LKG क्लास के स्टूडेंट्स थे। हर दिन की तरह वह सुबह पढ़ाई के लिए स्कूल गए थे। उनकी दादी छुट्‌टी के वक्त स्कूल जाती थी।

आज भी दादी स्कूल गई थी और तीनों बच्चों को लेकर वापस घर आ रही थी। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अप मेन लाइन पर कामख्या एक्सप्रेस तेजी से फतुहा जंक्शन को पार करते हुए आगे बढ़ गई। अचानक से ट्रेन को देख दादी और बच्चे घबरा गए। दादी का हाथ छुड़ाकर मीरा रेलवे ट्रैक क्रॉस कर गई। इस कारण वो बच गई। लेकिन बांकी दो मासूम बच्चे और दादी चपेट में आ गए। यह घटना बेहद ही दर्दनाक है।

इस घटना के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई। हादसे से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा एक और व्यक्ति था। जिसने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव का मुआयना कर रही। शव की पहचान की जा रही। जिसके बाद उनके परिजनों को जानकारी दी जाएगी। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पाकर घर में चीख पुकार मची है। बच्चे के माता पिता सदमे में हैं। बाकी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Share This Article