भागलपुर में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में घायल को मायागंज अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था इसी दौरान एक पक्ष की स्थिति गंभीर हो गई जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर उपचार के लिए पटना PMCH रेफर कर दिया जिससे नाराज परिजनों ने दूसरे पक्ष के लोगों के एक महिला को मायागंज अस्पताल में मारपीट करना शुरू हो गया इस दौरान करीब 20 मिनट तक अस्पताल में हंगामा होता रहा.
इधर सूचना के बाद सुरक्षा कर्मियों ने मामले को शांत कराया बताया जा रहा है कि अहले सुबह रास्ते को लेकर होमगार्ड जवान जयहिंद पासवान के पुत्र नीरज कुमार और रामानंद उर्फ अमित से विवाद हुआ था जिसमें नीरज और रामानंद दोनों घायल थे उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था रामानंद की स्थिति बिगड़ने लगी,इसके बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया जिससे नाराज रामानंद के परिजनों ने नीरज की मां के साथ मारपीट की मारपीट करने का आरोप मोना कुमारी, वंदना देवी सोनी देवी और स्वाति कुमारी एवं स्वीटी कुमारी पर लगाया गया है इधर, घायल नीरज का इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है जबकि रामानंद को बेहतर उपचार के लिए पटना भेज दिया गया है रामानंद की मां रूबी देवी ने बताया कि रास्ते को लेकर विवाद हुई थी तो रामानंद अपने परिवारों के संग मिलकर मेरे घर को क्षतिग्रस्त कर दिया था उसी को लेकर विवाद थी मायागंज में पिटाई करना शुरू कर दी इस घटना में रूबी देवी को आंख के पास चोट लगी है जिससे वह घायल है हालांकि, समय रहते सुरक्षा कर्मियों ने मामले को शांत कराया.