डायन होने के शक में भतीजे ने चाचा के परिवार को उतारा मौत के घाट, 3 लोगों की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। झारखंड के गुमला में डायन होने के शक में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल लूटो गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया है। परिवार पर डायन होने का शक था जिसके कारण 2 रिश्तेदारों द्वारा इस हत्या को अंजाम दिया गया है।

वहीं हत्या के बाद दो आरोपियों ने पुलिस के सामने आकर खुद को सरेंडर भी किया है। बता दें कि इस घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी मची हुई है। दोनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। वहीं पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद वह छानबीन में जुट गई है।

25 सितंबर की रात को लूटो गांव में 55 साल के बुजुर्ग बंधन उरांव, पत्नी सोमारी देवी और बहु की हत्या की गई है। तीनों के डायन होने एवं काली शक्ति पूजने के शक में इस हत्या को अंजाम दिया गया है। परिवार के तीनों सदस्य की टांगी से काटकर हत्या की गई है। इस हत्या को मृतकों के रिश्तेदार ने अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक परिवार के तीनों शक झाड़-फूंक का काम करते थे। वहीं आरोपी 2 रिश्तेदार भतीजे बिपता उंराव और जुलू उरांव का उनसे विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने अपने चाचा के परिवार को मौत के घाट उतार दिया।

Share This Article