अररिया में उज्बेकिस्तान की तीन महिलाएं गिरफ्तार, बिना आवश्यक दस्तावेज के भारत में की थी प्रवेश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के अररिया में नेपाल से बिना किसी आवश्यक दस्तावेज के भारत मे प्रवेश की तीन उज्बेकिस्तान की महिला को एसएसबी ने पकड़ा है।तीन महिलाओं के साथ एसएसबी ने अररिया के ही बसमतिया गांव के रहने वाले दी युवकों को भी गिरफ्तार किया गया।अररिया के एसएसबी 56विन बटालियन के पथरदेवा बीओपी के जवांनों के द्वारा चकोरवा के पास किये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान इन विदेशी महिलाओं को एक ऑटो से गिरफ्तार किया।ऑटों पर सवार तीनों विदेशी महिला नेपाल के काठमांडू आयी थी और वहां से नेपाल भ्रमण करते हुए भारतीय क्षेत्र घुस गई थी और ऑटो पर सवार होकर भारतीय क्षेत्र में कहीं जा रही थी।

तीनों महिला उज्बेकिस्तान के काश्काडारिया की रहने वाली है।गिरफ्तार विदेशी महिलाओं में 20 साल की राजाबाभा इनोवेट,22 साल की राजाबाभा स्मीगुल और 18 साल की युसुपाभा डायना है।इन महिलाओं के साथ नरपतगंज के बसमतिया का युवक मो इस्माइल और सरोज कुमार साह है।पासपोर्ट के आधार पर तीनों विदेशी महिला की शिनाख्त हो पाई है।एसएसबी ने सभी विदेशी महिला और दोनों भारतीय को बथनाहा पुलिज़ के सुपुर्द कर दिया गया।जहां से सबों को जेल भेज दिया गया है।

Share This Article