बिहार: दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, तीन महिला बुरी तरह से घायल, वार्ड सचिव पद के चयन को लेकर हुआ हंगामा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में असरगंज प्रखंड अंतर्गत जोरारी पंचायत के 12 नंबर वार्ड में सचिव चयन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें तीन महिलाओं को बुरी तरह पीटा गया। महिलाएं गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। सचिव पद के लिए दो लोगों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की जिसमें सफील आलम(बेचु), अफताब आलम थे।

सचिव चुनाव के दौरान एक जोराड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 12 में वार्ड सदस्य के बदले वार्ड सभा का संचालन वार्ड सदस्य जेवा खातून के बदले उसके ससुर जुबेर आलम संचालन कर रहा था। इसी क्रम में एक पक्ष के लोगों ने कहा कि सिर्फ 12 नंबर के लोग यहां पर मौजूद रहेंगे लेकिन इसका विरोध करते हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा की दूसरे वार्ड का भी रहेंगे। इसी क्रम में तू – तू – मैं – में होते होते चयन स्थल रणभूमि में तब्दील हो गया।

दोनों तरफ से लाठी डंडा ईट पत्थर चलना आरंभ हो गया जहां भागने के क्रम में तीन महिला को गंभीर रूप से चोट लगी जिसमें जोरारी गांव की गुलशन बेगम उम्र 30 वर्ष पति – मोहम्मद शाहिद, समीना खातून उम्र 62 वर्ष पति- मोहम्मद सदीक, मशखाना खातून उम्र 30 वर्ष पति – मोहम्मद अब्दुल कलाम को डॉक्टर परवेज अख्तर प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया जिसमें एक महिला गर्भवती हैं जिस की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article