मुंगेर मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास से पहले श्रेय लेने कि मची होड़, NDA और महागठबंधन दोनों कर रहे दावा।

Patna Desk

मुंगेर मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास से पहले मुंगेर में एनडीए गठबंधन और महागठबंधन के नेताओं के बीच मेडिकल कॉलेज की स्थापना का श्रेय लेने की होड़ लग गई। जहां एनडीए गठबंधन ने कहा की यह उस समय पास हुआ जब बिहार में जदयू और भाजपा की संयुक्त सरकार थी तो महागठबंधन ने कहा अब भाजपा के पास कहने को कुछ नही बचा ।

मुंगेर जिला अंतर्गत बांक पंचायत के मोगरा पोखर में 15 एकड़ में बन रहे मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कल बिहार के मुख्य मंत्री और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेगें। जिसको ले तैयारी भी जोड़ो का चल रहा है। पर मुंगेर में स्थानीय स्तर पर एनडीए गठबंधन और महागठबंधन ने नेताओं में इसका श्रेय लेने की होड़ लग गई है । भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीसी कर बताया की जिस मेडिकल कॉलेज का सारा श्रेय लेने की कोशिश महागठबंधन सरकार कर रही है । वह मेडिकल कॉलेज उस समय पास हुआ जब बिहार में एनडीए की सरकार थी । प्रत्येक जिला में एक मेडिकल कॉलेज हो यह केंद्र की योजना है न की बिहार सरकार की । तो वही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( से0) के नेता ने बताया जब बिहार में एनडीए की सरकार थी तब से मुख्यमंत्री केंद्र की योजना का शिलान्यास कर रहे है ।चूंकि मुख्यमंत्री वे थे तो नाम उन्हीं का होता था ।जा वे एनडीए से अलग हुए तब से उनके पास कोई योजना नहीं बची वे बस बहाना ढूंढ रहे है कैसे केंद्र को योजना का शिलान्यास कर अपना नाम किया जाय । मेडिकल कॉलेज में पैसा केंद्र का पर शिलान्यास ये कर रहे है ।

 

वहीं मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास को पूरी तरह से महागठबंधन की सफलता बताने को ले पूरे जिला में राजद और जदयू के कार्यकर्ताओं के एक मुहिम छेड़ दिया गया । मायकिंग , पोस्टर बाइक रैली के माध्यम से इसका श्रेय लेने की होड़ मैं सभी है । वहीं जदयू के जिलाध्यक्ष ने कहा की कल तक जो भाजपा वाले आ लगाए बैठे थी की महागठबंधन टूट जायेगा वो टूटा नही । जिस कारण उनकी मनोदशा गड़वड़ा गई है । मुंगेर मेडिकल कॉलेज मे एक भी पैसा केंद्र सरकार का नही लगा है । अगर एक भी पैसा केंद्र सरकार का लगा हो तो वे राजनीति करना छोड़ देगें । तो वहीं मुंगेर से राजद के विधान सभा के प्रत्याशी रहे मुकेश यादव ने बताया की भाजपा वाले लोगों के बात को कोई अब तरजीह नहीं देता है । वे लोग झूठ ही बोलते है। कभी कहते है की नल जल योजना मेरा है कभी कहते है मेडिकल कॉलेज केंद्र का है ।

Share This Article