शिक्षा संवाद पर JDU की बड़ी बैठक, शिक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पंकज रंजन ने कहा संगठन को और धारदार बनाना है

Patna Desk

NEWSPR DESK- पटना में Jdu ने आज अहम बैठक बुलाई गई जिसमें जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में शिक्षा प्रकोष्ठ की बैठक की आयोजन की गई जिसमें जन-जन तक माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यों को पहुंचाने का चर्चा भी किया गया।

एवं संगठन को किस तरह मजबूत और धारदार बनाने का भी निर्देश मिला प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जनता दल यूके प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अमरदीप शिक्षा प्रकोष्ठ के चंदन सिंह संजय गांधी विजय चौधरी अन्य गणमन मौजूद रहे।

वही आपको बता दे की JDU के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन जी इस बैठक में मौजूद रहे उन्होंने साफ तौर से कहा जदयू का कार्य हमेशा धरातल पर रहा है . सीएम नीतीश कुमार बिहार के लिए सब कुछ किए हैं।

 

कुशवाहा समाज भी सीएम नीतीश के साथ है वहीं पंकज रंजन जी ने कहा सीएम नीतीश आगे भी कार्य करते नजर आएंगे जिस तरह बिहार में तरक्की हुई है इस तरह काम को धरातल पर लाने का कार्य और संगठन को किस तरह मजबूत करना है उन सभी पर विचार किया जाएगा

Share This Article