बिहार में मौसम ने बदला तेवर, आपदा प्रबंधन विभाग की चेतावनी, हो सकता है भारी वज्रपात, एक दर्जन से अधिक जिलों के लिए जारी अलर्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गुरुवार को आपदा प्रबंधन विभाग ने एक दर्जन से अधिक जिलों के लिए बारिश सहित भारी वज्रपात की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि बिहार के कई जिलों में वज्रपात हो सकता है।  जिससे हानि की संभावना है। इन जिलों में वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, सारण, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा शामिल हैं।

बता दें कि यह अलर्ट शाम 4 बजे तक के लिए जारी किया गया है। इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि वह घरों में सुरक्षित रहें, बेवजह बाहर खुले स्थानों पर ना जाएं। विभाग ने सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर, बेलसंड एवं बोखरा प्रखण्ड वैशाली के चेराकलाम, भगवानपुर, लालगंज, गरौल एवं पटेढ़ी बेलसर प्रखण्ड, मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी,  सरैया,  पारो,  मुसहरी,  बोचहा, मीनापुर,  मोतीपुर एवं कटरा प्रखण्ड में अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं पूर्वी चम्पारण जिला के टेटीया, मधुबन, मेहसी, चकिया, पकड़ीदयाल एवं फेनहारा प्रखण्ड, समस्तीपुर जिला के सदर, मोहनपुर, वारिसनगर, कल्याणपुर, रोसरा एवं विभूतीपुर प्रखण्ड, बेगूसराय जिला के खुदाबंदपुर, चौराही, चेरीया-बैरीयापुर एवं वीरपुर प्रखण्ड और दरभंगा जिला के जाले, सिंगवारा एवं हनुमाननगर प्रखण्ड में अलर्ट जारी किया गया है।

Share This Article