पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी टिकट बुकिंग, 15 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन!

Jyoti Sinha

पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना अब साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। पहले इसकी डेडलाइन 30 अगस्त तय थी, लेकिन अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग का काम समय पर पूरा नहीं होने के कारण तारीख बढ़ा दी गई।

सम्राट चौधरी ने की समीक्षा बैठक

शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में नए टर्मिनल बिल्डिंग में उच्चस्तरीय बैठक हुई। इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के कामकाज को लेकर नाराज़गी भी जताई गई।
सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे और उसके बाद यहां से कई रूट्स पर उड़ानें शुरू होंगी। साथ ही सभी विभागों को आपसी तालमेल से बचा हुआ काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।

एयरलाइन कंपनियों से जल्द होगा एग्रीमेंट

जानकारी के अनुसार, फ्लाइट संचालन के लिए एयरलाइन कंपनियों से एग्रीमेंट करने और तय स्थानों का हैंडओवर शीघ्र करने को कहा गया है। उपमुख्यमंत्री ने साफ किया कि पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, क्योंकि यह परियोजना पूर्णिया वासियों के सपनों से जुड़ी है।

ललन सिंह की चेतावनी

बैठक में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी शामिल रहे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी काम फूलप्रूफ तरीके से पूरे हों। पीएम मोदी हर छोटे-बड़े कार्य पर बारीकी से नजर रखते हैं। काम में देरी किसी हाल में स्वीकार्य नहीं होगी, इसलिए वर्क प्लान बनाकर समय पर लक्ष्य पूरा किया जाए।

बैठक में एयरपोर्ट से जुड़े अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

Share This Article