बिहार: बाघ ने अचानक कर दिया युवक पर हमला, गंभीर हालत में भर्ती, दहशत में पूरा गांव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर पश्चिम ज़िला के बगहा से आ रही है। जहां बिहार के इकलौते वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक हारनाटांड़ पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज़ के लिए ज़िला अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया है।मामला हरनाटांड़ वन क्षेत्र के बैरिया काला गांव की बताई जा रही है।

जहां गांव के एक बगीचे में बच्चे समुह के साथ खेल रहे थे। बच्चों पर शिकार समझ कर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। बाघ बगीचे के पास ही झाड़ियों में छुपा हुआ था और तेज़ रफ्तार से हमला कर एक किशोर को दबोच लिया। इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक जंगलों के बीच बसे दोन इलाके के बैरिया कला गांव में बच्चे बगीचा में खेल रहे थे।तभी झाड़ियों के पीछे घात लगाए बाघ ने अचानक हमला कर दिया।जिसमें बैरिया कला गांव निवासी अविनाश कुमार पिता चंद्र देव चौधरी बुरी तरह घायल हो गया है,परिजनों के अनुसार जब घायल युवक ने शोर मचाया, तब साथ खेल रहे अन्य युवक उसके तरफ दौड़कर भागे इसी बीच नजदीक के खेतों में काम कर रहे लोग भी भागते हुए पहुंच गए।लोगों की भीड़ देखकर बाघ जंगल की तरफ भागने में सफल हो गया।

इधर हरनाटांड़ वन क्षेत्राधिकारी रमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ के हमले की सूचना मिली है वन कर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया है जो बाघ की मोनिटरिंग में लगे हुए हैं।घायल युवक को विभाग से उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने जंगल से सटे रिहाईसी इलाकों के लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील किए है।

बगहा से नूरलैन अंसारी की रिपोर्ट

Share This Article