NEWSPR DESK- तिहाड़ जेल में बंद आरजेडी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन कोरोना से संक्रमित हैं. कोरोना संक्रमण के चलते उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बीते एक सप्ताह से दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में शहाबुद्दीन का उपचार चल रहा है. इस बीच, शहाबुद्दीन के निधन की खबर तेजी से वायरल होने लगी. हालांकि,
पूर्व सांसद के रिश्तेदार मो. रिजवान के मुताबिक शहाबुद्दीन कोमा में चले गए है. वहीं तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का कहना है कि शहाबुद्दीन का फिलहाल इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन और तिहाड़ जेल प्रशासन निधन की पुष्टि नहीं कर रहा है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनकी तबीयत चिंताजनक है और इलाज चल रहा है. इससे पहले शहाबुद्दीन के PA अरुण कुमार मुन्ना ने उनके निधन की पुष्टि की थी.
आपको बता दें कि 21 अप्रैल को शाहबुद्दीन की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था.
उन दिनों उनकी हालात स्थिर थी. लेकिन बीते एक-दो दिन से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट करना पड़ा. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार, शहाबुद्दीन की हालत अभी नाजुक है और उनका इलाज जारी है. हालांकि उनके परिजन मो. रिजवान का कहना है कि शहाबुद्दीन कोमा में चले गए हैं.