बगहा में टीकाकर्मियों ने पेश की सेवा की अनूठी मिसाल, कभी पैदल तो कभी ट्रैक्टर के सहारे पहुंचे गांव, 4000 लोगों का टीकाकरण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौतरफा अलर्ट है। कोविड की तिसरी लहर को रोकने के लिए वैक्सीनेशन की रफ्तार तेजी से बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में बगहा के स्वास्थय कर्मचारियों का अनोखा जज्बा देखने को मिला। टीका लगाने के लिए स्वास्थयकर्मी उन गांव तक पहुंचे जहां जाने में अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाए।

दरअसल बगहा के दोन क्षेत्र के दो पंचायत बनकटवा करमहिया और नौरंगिया दोन में पानी से सड़क कीचड़ में सन गए हैं। बाढ़ के पानी के कारण अधिकांश पुल-पुलिया ध्वस्त हो गए हैं। फिर भी स्वास्थ्य कर्मचारी 4 घंटे की मशक्कत के बाद कभी पैदल तो कभी ट्रैक्टर के सहारे 9 गांवों में पहुंचे और 4000 वैक्सीनेशन के डोज लगाए।

पहली बार टीकाकर्मी टीकाकरण के लिए दोन क्षेत्र में पहुंचे थे। वहीं डॉक्टरों की देखरेख में लोगों ने भी खुशी खुशी आकर टीका लगवाया। ग्रामीणों ने कहा कि दोन में बरसात के मौसम में बार-बार बाढ़ आ जाती है। जिसके कारण इस साल भी नदियों के अधिकांश पुल-पुलिया ध्वस्त हो गए हैं और यही कारण है कि कोरोना टीकाकरण सही रूप से शुरू नहीं हो पा रहा। ग्रामीणों ने कहा कि बीच में टीकाकरण कराने एक दल आया था, लेकिन तेज धूप लगने से एएनएम की तबीयत खराब हो गई तो टीकाकरण नहीं हुआ।

Share This Article