प्रश्नपत्र लीक मामले में तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी निलंबित

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK: बिहार के तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट-3 के प्रश्नपत्र लीक मामले में परीक्षा विभाग की गोपनीय शाखा में रह चुके आरोपी तृतीय वर्गीय कर्मी सुनील कुमार और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सत्येन्द्र साह को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया. निलंबन की अधिसूचना रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन यादव ने मंगलवार को जारी की.

जारी पत्र में कहा गया है कि वे दोनों निलंबित अवधि तक के लिए एसएसवी कॉलेज कहलगांव में अपनी उपस्थिति देंगे. रजिस्ट्रार ने यह भी कहा है कि दोनों कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. आपको बता दें कि इन दोनों कर्मचारियों को सोमवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने शोकॉज करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा था.

इसके बाद इनलोगों ने शोकॉज का जवाब दिया. दूसरी तरफ निलंबित कर्मी सुनील कुमार ने कहा कि उनकी कहीं कोई गलती नहीं है. उन्हें साजिश का शिकार बनाया गया है. आखिर वह इस तरह की गड़बड़ी क्यों करेंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें फंसाकर परीक्षा विभाग के ही अन्य कर्मी को बचाया जा रहा है.

Share This Article