सीएम तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश, आलाकमान को लिखा पत्र

Patna Desk

सीएम तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश, आलाकमान को लिखा पत्र

 

 

NEWSPR/DESK : देहरादून। प्रदेश में एक बार फिर से राजनीतिक भूचाल आ गया है प्रदेश के सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है ,उन्होंने इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।बताते चलें कि तीरथ सिंह रावत ने इसी साल 10 मार्च को राज्य के 9वेें CM रूप ली थी शपथ थी। अब तीरथ सिंह रावत ने राज्य में संवैधानिक संकट को लेकर अपने इस्तीफे की पेशकश की है उन्होंने हाईकमान को लिखे अपने पत्र में आर्टिकल 164 ए की बात का जिक्र करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद 6 महीने के अंदर उन्हें विधानसभा का सदस्य बनना था , परंतु जब विधानसभा का समय 1 साल से कम रह गया हो तो आर्टिकल 151 के तहत राज्य में उप चुनाव नहीं हो सकते हैं, इसलिए राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति को देखते हुए उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है । उधर खबरों यह भी आ रही है कि माना भी जा रहा है कि तीरथ सिंह रावत से कई विधायक नाराज भी चल रहे हैं। अब देखना यह होगा कि भाजपा आलाकमान प्रदेश में सियासी संकट से बचाने के लिए किसी विधायक को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी देती हैं , या फिर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू होगा । यदि भाजपा आलाकमान द्वारा विधायकों में से किसी एक को मुख्यमंत्री का दायित्व दिया जाता है तो प्रदेश में वह 10वें मुख्यमंत्री होंगे।

Share This Article