नवादा में अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 78 पुलिस अधिकारियों का तबादला

Patna Desk

बिहार के नवादा जिले में अपराध पर लगाम कसने और पुलिसिंग में नई ऊर्जा भरने के मकसद से पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बड़ा फैसला लिया है। एसपी ने जिले में लंबे समय से एक ही थाने में तैनात 78 पुलिस अवर निरीक्षकों और सहायक अवर निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में तबादला सूची भी जारी कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि यह बदलाव जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया है। एसपी अभिनव धीमान का कहना है कि, “एक ही जगह पर लंबे समय तक तैनात रहने से कई बार पुलिसकर्मियों की कार्यशैली में ढीलापन आ जाता है, जिससे व्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ता है। ऐसे में बदलाव जरूरी हो जाता है।”उन्होंने भरोसा जताया कि नई टीमों की नियुक्ति से पुलिस विभाग में पारदर्शिता बढ़ेगी और कार्यक्षमता में सुधार आएगा। फेरबदल के बाद सभी स्थानांतरित कर्मियों को जल्द से जल्द नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश जारी किया गया है।एसपी के इस फैसले से नवादा पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्रशासनिक कदम से जिले में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ जनता के बीच पुलिस की छवि और भरोसा भी मजबूत होगा।

Share This Article