भागलपुर में महिलाओं के लिए सरकार ने पिंक बसें चलाने का फैसला लिया है. इससे भागलपुर में महिलाओं का सफर आसान और बहुत ही सुरक्षित हो जाएगा. अप्रैल महीने में सिल्क सिटी की सड़कों पर पिंक बसें दौड़ने लगेगी.
भागलपुर के 20 से 25 किलोमीटर के दायरे में सुबह के 6 बजे से रात के 9 बजे तक महिलाओं को पिंक बस की सुविधा मिलेगा. सबसे बड़ी बात है की पिक बसों में चालक से लेकर स्टाफ तक सभी महिलाएं होंगी इसको लेकर सभी महिलाओं को प्रशिक्षित करने का भी काम शुरू कर दिया गया है. भागलपुर जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन से भी इसके लिए मदद ली जा रही है. सरकार के इस फैसले का भागलपुर की महिलाओं ने स्वागत किया है.