NEWSPR डेस्क। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का आज 36वीं जयंती है. इस मौके पर आज भारत की जनता डॉ. राजेंद्र प्रसाद को याद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा समेत तमाम लोगों ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें मेरी सादर श्रद्धांजलि. स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में उन्होंने अतुलनीय भूमिका निभाई. सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांत पर आधारित उनका जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा.’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा, ‘भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ० राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें नमन एवं श्रद्धांजलि.
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, ‘स्वतंत्रता आंदोलन के महान सेनानी, भारत के प्रथम राष्ट्रपति, ‘भारत रत्न’ डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन. राष्ट्र निर्माण में स्वयं को समर्पित कर, सादगी पूर्ण जीवन जीने वाले राजेंद्र बाबू का व्यक्तित्व देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा.’
बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘विलक्षण मेधा के धनी, जीवनपर्यंत सादा जीवन-उच्च विचार को जीने वाले सादगी और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति, देश के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें कोटिशः नमन.’
बता दें कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 में बिहार के सीवान जिले में हुआ था. डॉ. प्रसाद स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कांग्रेस के बड़े नेता के रूप में उभरे और कई बार जेल भी गए. वह महात्मा गांधी के काफी करीब थे. राजेंद्र प्रसाद पेशे से अधिवक्ता भी रहे और 1950 से 1962 तक वह भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे.