NEWSPRडेस्क। पूर्व बिहार के सबसे बड़े पर्यटन स्थल मंदार में राज्य के दूसरे रोपवे का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को किया । बता दें कि इस क्रम में लगभग नौ करोड़ 18 लाख रुपये की राशि से बने बिहार का दूसरा रोप-वे है । बता दें कि रोपवे में बैठकर सीएम नीतीश मंदार पर्वत शिखर पर गए । साथ ही करीब 7 हेक्टेयर में बनने वाले बायोडायवर्सिटी पार्क का शिलान्यास भी सीएम नीतीश ने किया।
पर्यटकों को पर्वत पर चढ़ने में होती थी कठिनाईया:मंदार पर्वत पर भगवान वासुपूज्य मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, सीताकुंड, भगवान नरसिंह मंदिर सहित लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पापहरणी सरोवर के समक्ष पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजगीर में रोपवे लगा हुआ है। पूर्व में मैं मदार आया था। मेरी इच्छा थी कि मंदार में भी रोपवे लगे और आज यह पूरा हुआ है। देश के विभिन्न राज्यों से अलग-अलग धर्मों के मानने वाले लोग मंदार भ्रमण पर आते हैं और पर्वत पर उन्हें चढ़ने में काफी कठिनाई होती थी। उनकी कठिनाई को हमने जाना था और उसी को आज दूर किया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा: सीएम नीतीश ने कहा कि अब हिंदू, जैन एवं सफ़ा धर्म के श्रद्धालु 8 मिनट में ही मंदार पर्वत जा सकेंगे और उन्हें काफी सुविधा होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मंदार पर्वत के समीप विकास के लिए अन्य कार्य कराए जाएंगे। मंदार पर्वत पर लाइट की व्यवस्था पापहरनी सरोवर के गाद की साफ-सफाई एवं सरोवर में बने अतिथिगृह को बहुमंजिला बनाने का भी निर्देश उन्होंने दिया।