News PR Live
आवाज जनता की

आज ही है अष्टमी और नवमी की संयुक्त पूजा, जानिए कन्या पूजन से लेकर हवन करने का सही समय और विधि

शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना हो रही है. आज यानी 24 अक्टूबर को हर घर में अष्टमी की पूजा और व्रत रखा जा रहा है. हालांकि नवमी और विजयदशमी को लेकर तारीख या तिथि को लेकर संशय है

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना हो रही है. आज यानी 24 अक्टूबर को हर घर में अष्टमी की पूजा और व्रत रखा जा रहा है. हालांकि नवमी और विजयदशमी को लेकर तारीख या तिथि को लेकर संशय है. इस बार दुर्गा अष्टमी महानवमी और दशहरा की तिथियों को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है, क्योंकि इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन समाप्त हो जा रहा है.

हिंदी पंचांग की तिथियां अंग्रेजी कैलेंडर की तारीखों की तरह 24 घंटे की तरह नहीं होती हैं. ऐसे में यह तिथि 24 घंटे से कम या ज्यादा हो सकती हैं. नवरात्रि की महाष्टमी, महानवमी और दशहरा (विजयादशमी) की तारीख, कन्या पूजन, हवन के समय आदि की पूरी जानकारी के लिए आप इस लाइव ब्लॉग पर बने रहिए…

महानवमी आज, आज करें यज्ञ-हवन
इस साल महानवमी 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर, अगले दिन 25 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 41 मिनट तक रहेगी. ज्योतिर्विद के अनुसार, नवरात्र व्रत का पारण 25 अक्टूबर को ही यज्ञ-हवन आदि से निवृत होकर किया जा सकता है. महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

- Sponsored -

- Sponsored -

महाअष्टमी पर संधि पूजा का है विशेष महत्व
महाअष्टमी पर संधि पूजा होती है. यह पूजा अष्टमी और नवमी दोनों दिन चलती है. संधि पूजा में अष्टमी समाप्त होने के अंतिम 24 मिनट और नवमी प्रारंभ होने के शुरुआती 24 मिनट के समय को संधि काल कहते हैं.

संधि काल का समय दुर्गा पूजा और हवन के लिए सबसे शुभ माना जाता है. क्योंकि यह वह समय होता है जब अष्टमी तिथि समाप्त होती है और नवमी तिथि का आरंभ होता है. मान्यता है कि, इस समय में देवी दुर्गा ने प्रकट होकर असुर चंड और मुंड का वध किया था.

महा अष्टमी और महानवमी के हवन का शुभ मुहूर्त :
जैसा कि आपको पता है कि नवरात्रि में आज यानी शनिवार 24 अक्टूबर को ही महाष्टमी और महा नवमी दोनों तिथियां पड़ रही हैं. इसलिए आज ही हवन का शुभ दिन माना जा रहा है. दुर्गा अष्टमी 23 अक्टूबर शाम को प्रारंभ होकर 24 अक्टूबर सुबह तक था.

इसलिए उदया तिथि के अनुसार हवन के लिए 24 अक्टूबर सुबह 06.58 बजे से शाम 05.42 बजे के बीच सर्वोत्तम मुहूर्त है. आज ही अष्टमी और नवमी दोनों का हवन किया जाएगा.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.