पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, कई दिग्गजों की रैलियां, मतदान 28 को

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव समेत कई पार्टी के नेताओं की आज कई जगहों पर रैली होने वाली है.

जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे औरंगाबाद में और शाम 4 बजे पूर्णिया में चुनावी सभा करेंगे. सांसद रवि किशन भी आज कई रैली करने वाले हैं. पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग होगी.

आज कई दिग्गजों की रैली
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं की आज चुनावी सभा है. नीतीश कुमार की आज तीन रैलियां हैं. वहीं, नड्डा दो जगहों पर रैली को संबोधित करेंगे.

उनकी पहली रैली औरंगाबाद में होगी तो दूसरी पूर्णिया में. नड्डा के अलावा बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अभिनेता-सांसद रवि किशन की भी रैली होनी है.

पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में आज कई बड़ी रैलियां होंगी. बिहार में 28 अक्टूबर यानी बुधवार को पहले चरण का चुनाव होना है.

Share This Article