NEWSPR डेस्क। आज महान राष्ट्रवादी, स्वतंत्रता सेनानी और दूरदर्शी नेता सुभाष चंद्र बोस जी आज जयंति पर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि आजाद हिन्द फौज के संस्थापक एवं जय हिन्द का नारा बुलंद करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को मेरा कोटी-कोटी नमन।
बता दें कि सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा में कटक में हुआ था। नेताजी ने देश की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। सरकार ने नेताजी को जन्मदिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की है। सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा….! जय हिन्द! जैस नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 126वीं जयंती है।