NEWSPR डेस्क। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती है। इस मौके पर जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने उन्हे नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
बता दें कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था। वह भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे। जब इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी, उसके बाद 40 साल की उम्र में राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला था। इसके बाद भी जब चुनाव हुए तब राजीव गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
राजीव गांधी की राजनीति में कभी भी रुचि नहीं थी, वह सिर्फ पायलट के तौर पर ही अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते थे. लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनीं कि राजीव गांधी को राजनीति में आना पड़ा और सीधे देश का प्रधानमंत्री ही बनना पड़ा. संजय गांधी की मौत के बाद राजीव गांधी ने राजनीति में कदम रखा था।