क्रांतिकारी एवं स्वत्रंता अभियान के नेता रास बिहारी बोस जी की आज पुण्यिथि,जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारत के महान क्रांतिकारी एवं स्वत्रंता अभियान के नेता रास बिहारी बोस जी की आज पुण्यिथि है। इस मौके पर जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

रास बिहारी बोस जी का जन्म 25 मई 1886 में हुई थी। वो एक प्रख्यात वकील और शिक्षाविद थे। रास बिहारी बोस क्रांतिकारी तो थे ही, सर्वप्रथम आज़ाद हिन्द फौज़ के निर्माता भी थे। देश के जिन क्रांतिकारियों ने स्वतंत्रता-प्राप्ति के लिए प्रयत्न किया, उनमें रास बिहारी बोस का नाम प्रमुख है। रास बिहारी बोस कांग्रेस के उदारवादी दल से संबद्ध थे। रास बिहारी उन लोगों में से थे जो देश से बाहर जाकर विदेशी राष्ट्रों की सहायता से अंग्रेजों के विरुद्ध वातावरण तैयार कर भारत की मुक्ति का रास्ता निकालने की सोचते रहते थे। 1937 में उन्होंने‘भारतीय स्वातंय संघ’की स्थापना की और सभी भारतीयों का आह्ववान किया और भारत को स्वतंत्र घोषित कर दिया। 21 जनवरी 1945 को रास बिहारी बोस जी की मृत्यु हो गई।

Share This Article