आज बदली रहेगी राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था, रावण वध समारोह के लिए गांधी मैदान जाना है- तो पढ़ ले ये खबर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना आज विजयादशमी है। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में आज के दिन को मनाया जाता है। इस मौके पर राजधानी के गांधी मैदान में बुधवार को ‘‘रावणवध’’ समारोह का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पटना आते हैं. गांधी मैदान के अंदर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस वजह से भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने खास तौर पर रूट प्लान तैयार किया है। बेवजह किसी परेशानी में आप नहीं पड़ें। इसलिए घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान को देख लें। इसे पढ़कर समझ लें। क्योंकि, ट्रैफिक प्लान दोपहर 1 बजे से लेकर भीड़ के खत्म होने तक लागू रहेगा।

ये है ट्रैफिक प्लान

1. भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर किसी भी प्रकार की गाड़ी नहीं जाएगी।

2. डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलम्बर (गांधी मैदान) तक का रूट सिर्फ VIP लोगों के जाने और वापस लौटने के लिए रिर्जव रहेगा।

3. डाकबंगला चौराहा से न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या मोड़ से राजेन्द्र पथ की ओर गाड़ियों को जाने दिया जायेगा।

4. न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में किसी प्रकार की गाड़ी नहीं जाएगी। परिचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

5. जेपी गोलम्बर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का रास्ता रिजर्व रहेगा। इस रूट पर सामान्य आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

6. गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के सामने गोलम्बर से एएन सिन्हा इंस्टीच्युट/गांधी मैदान की ओर गाड़ियां नहीं जाएंगी।

7. रामगुलाम चौक (दक्षिणी गांधी मैदान) से पश्चिम, जेपी गोलम्बर की ओर भी गाड़ियां नहीं जाएंगी।

8. जेपी गोलम्बर से डाकबंगला चौराहा तक और डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन गोलम्बर तक के रास्ते में सड़क पर किसी भी प्रकार की गाड़ी, व ठेला की पार्किंग नहीं होगी। यहां तक की खोमचा भी नहीं लगेगा।

9. रामगुलाम चौक से पूरे एक्जीविशन रोड में भी सड़क पर किसी भी प्रकार की गाड़ी व ठेला की पर्किंग नहीं होगी। खोमचा भी नहीं लगेगा। यही व्यवस्था DM आवास (चिल्ड्रेन पार्क) से पुलिस लाइन तिराहा, गांधी मैदान के बाहर चारों तरफ के सड़क किनारे का एरिया और गांधी मैदान के अंदर भी यह व्यवस्था होगी।

10. ठाकुरबाड़ी मोड़ से बाकरगंज मोड़ यानी पश्चिमी गांधी मैदान की ओर किसी भी प्रकार के गाड़ी नहीं जाएगी।

11. होटल पनास, ट्वीन टावर और मौर्या होटल के सभी कटिंग से गांधी मैदान की ओर से भी किसी भी प्रकार के गाड़ी के आने-जाने पर रोक रहेगी।

12. अशोक राजपथ में गोविन्द मित्रा रोड मोड़ से पश्चिम (कारगिल चौक) की तरफ भी गाड़ियां नहीं जाएंगी।

13. बेली रोड से गांधी मैदान की ओर जाने वाला रिक्शा, ठेला, ऑटो और धीरे चलने वाली गाड़ियां आयकर गोलम्बर से दाहिने वीरचन्द पटेल पथ की ओर डायवर्ट कर दी जाएगी।

14. बुद्धमार्ग में कोतवाली ‘‘टी’’ से पुलिस लाइन तिराहा तक पूरब (गांधी मैदान) की ओर जाने वाला रूट बंद रहेगा। किसी भी प्रकार की गाड़ी नहीं चलेगी।

15. पटना सिटी से अशोक राजपथ होकर गांधी मैदान व पटना जंक्शन की ओर आने वाली गाड़ियां गांधी चौक से भिखना पहाड़ी मोड़ होते हुए बारीपथ मछुआटोली से दिनकर गोलम्बर, नाला रोड, अप्सरा गोलम्बर, सीडीए बिल्डिंग से होते हुए पटना जंक्शन तक जाएगी।

16. दानापुर से गांधी मैदान की ओर आने वाले सभी प्रकार की गाड़ी राजापुर पुल से बांए बोरिंग रोड चौराहा की ओर डायवर्ट कर दी जाएगी।

17. पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले सभी गाड़ियों को पटना जंक्शन से डाकबंगला। वहां से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड से भट्टाचार्या चौराहा होते हुए भट्टाचार्या मोड़ से सीडीए बिल्डिंग से गोरियाटोली होते हुए चलाया जाएगा।

18. रावण वध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आयोजकों ने पास जारी किया है। पास धारक गाड़ियों को कार्यक्रम स्थल में बने पार्किग तक जाने दिया जाएगा। लेकिन, वापसी कार्यक्रम समाप्ति के बाद और भीड़ खत्म होने के बाद होगी।

इन जगहों पर पार्क होगी पासधारकों की गाड़ियां

1. एएन सिन्हा इंस्टीच्युट कैम्पस
2. ज्ञान भवन के अंदर
3. एसबीआई कैंपस

जिला प्रशासन की विशेष अपील

जिला प्रशासन ने बच्चों को साथ लाने वाले पैरेंट्स से एक विशेष अपील की है। उनसे कहा गया है कि कार्यक्रम में बच्चों को लेकर आते हैं तो वे उनके पॉकेट में अपना मोबाइल नम्बर और घर का पूरा पता कागज में लिखकर जरूर डाल दें। ताकि भीड़ में बच्चों के अलग होने या अपरिहार्य स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके।

 

Share This Article