NEWSPR डेस्क। जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 13 दिसंबर, 2001 को एक आतंकवादी हमले से संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। साथ ही कहा कि राष्ट्र की सेवा में उनका बलिदान अविस्मरणीय है। उन जैसे वीरों की शहादत से ही भारत माँ की गौरवगाथा आज गौरवान्वित है, देश को गर्व है कि भारत मां ने उन वीरों जैसे लाल पाए हैं ।
आपको बता दें संसद भवन पर हमले की आज 20वीं बरसी है। आज से 20 साल पहले यानी 13 दिसंबर 2001 को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद भवन पर आंतकियों द्वारा हमला किया गया था। इस हमले के दौरान किए गए अंधाधुंध फायरिंग में कईं जवान शहीद हो गए और उन्हें आज भी याद किया जाता है। लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर ‘संसद भवन’ की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के उन अमर सपूतों को देशभर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जा रही है।