NEWSPR डेस्क। मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र नौलखा निवासी अरविंद कुमार यादव की बेटी स्वाती कुमारी ने दहेज प्रताड़ना मामले के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर भागलपुर एसएसपी को आवेदन देकर न्याय के लिए गुहार लगाई है। बता दें कि अरविंद कुमार यादव की बड़ी बेटी कि शादी 12 जुलाई 2018 को भागलपुर जिला मुंरिचक निवासी कपिल कुमार दुबे के पुत्र नैतिक दुबे से हुई थी।
वहीं शादी के कुछ दिनों तक उन दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक ठाक चला पर अचानक 11 मई 2019 को नैतिक दुबे स्वाती को बिना बताए कहीं चला गया। नैतिक दुबे ने ऐसा उस वक्त किया जब स्वाती गर्भवती थी ऐसे हालात में नैतिक दुबे उसे छोड़कर भाग गया। इसके बाद स्वाती जब अपने पति के गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाने तिलकामांझी थाना गई तो पुलिस ने उसे बताया कि उसके पति ने 12 सितम्बर 2018 को परिवार न्यायालय में सेक्शन12 के तहत उस पर पहले से ही केस कर रखा है।
ये सुनने के बाद स्वाती के पैरों तले से जैसे जमीन खिसक गई। इस घटना के बाद स्वाती थक हार कर अपने पिता के पास आई और अपनी व्यथा परिवारवालो को सुनाई। इस बाद उसने कासिम बाजार थाना में अपने पति और ससुरालवालों पति,ससुर कपिल कुमार दुबे, सास माधुरी दुबे,भैसुर आकाश आनंद दुबे,गोतनी शिल्पा पांडेय के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया। इस केस में स्वाती के पति नैतिक दुबे ने वर्ष 2020 में बाहर से ही एन्टी सेपेट्री बेल लेलिया और फिर फरार हो गया।
इस बार उसने न्यायालय से धोखा किया जिसके बाद न्यायालय ने फरवरी 2022 को केस के पांचो आरोपी के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर डाला और आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए तिलकामांझी थाना को आदेश दे दिया। जिसपर तिलकामांझी थाना कि पुलिस ने 11 मार्च 2022 को स्वाती के ससुर कपिल कुमार दुबे को गिरफ्तार किया। वहीं नैतिक दुबे की गिरफ्तारी के बाद गैर जमानती वारंट के अभियुक्त कपिल कुमार दुबे को तिलकामांझी थाना कि पुलिस ने न्यायाल के आदेशों का उलंघन करते हुए को छोड़ दिया। तिलकामांझी थाना पुलिस के इस रवैये को देखकर पीड़िता स्वाती ने भागलपुर एसएसपी को आवेदन देकर उनसे इस मामले न्याय के लिए गुहार लगाई है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट