आज 5 मार्च 2025 का ये है पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त…

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK PATNA- आज का पंचांग, 6 मार्च 2025: आज गुरुवार व्रत और स्वर्ग की भद्रा है. आज फाल्गुन शुक्ल सप्तमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, विष्कम्भ योग, वणिज करण, दक्षिण का दिशाशूल और वृषभ का चंद्रमा है. आज व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. श्रीहरि को पंचामृत और तुलसी का भोग जरूर लगाते हैं. पूजा में हल्दी, अक्षत्, धूप, दीप, चंदन, नैवेद्य, पीले फूल आदि चढ़ाते हैं. उसके बाद श्री विष्णु चालीसा, विष्णु सहस्रनाम और गुरुवार की व्रत कथा पढ़ें. सबसे अंत में भगवान विष्णु की आरती करें. पति और पत्नी साथ में व्रत रखकर विष्णु पूजा करेंगे तो दांपत्य जीवन सुखमय होगा. पूजन के बाद केले के पौधे की पूजा करते हैं क्योंकि इसमें श्रीहरि का वास होता है.

इस व्रत और पूजन से विवाह में आनी वाली समस्याएं दूर होती हैं.आज के दिन देव गुरु बृहस्पति की पूजा करते हैं. उनको भी पीले फूल, फल, हल्दी, चंदन, धूप, दीप आदि अर्पित करते हैं. जिनकी कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होती है, उनको गुरु के उपाय जरूर करने चाहिए. इस दिन आप दान भी कर सकते हैं. हल्दी, चने की दाल, गुड़, घी, पीतल के बर्तन, सोना, केसर, पीले रंग के वस्त्र आदि दान कर सकते हैं. इससे गुरु दोष मिटता है. विवाह के लिए शुभ योग बनता है. गुरु का शुभ रत्न पुखराज है, इसे धारण करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

पंचांग से जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त, योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, भद्रा, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया आदि.आज का पंचांग, 6 मार्च 2025आज की तिथि- सप्तमी – 10:50 ए एम तक, उसके बाद अष्टमीआज का नक्षत्र- रोहिणी – 12:05 ए एम, मार्च 07 तक, फिर मृगशिराआज का करण- वणिज – 10:50 ए एम तक, विष्टि – 10:01 पी एम तक, बवआज का योग- विष्कम्भ – 08:29 पी एम तक, फिर प्रीतिआज का पक्ष- शुक्लआज का दिन- गुरुवारचंद्र राशि- वृषभ

Share This Article