सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज: मुख्यमंत्री राज्यपाल समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारत के पहले उपप्रधानमंत्री सह गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पटना के चितकोहरा पुल के पास पटेल गोलंबर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान समेत कई राजनेताओं ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

इस श्रद्धांजलि समारोह में मुख्यमंत्री ने उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया और कहा कि उनके द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय है। कि वल्लभ भाई पटेल ने आजादी की लड़ाई और राष्ट्र निर्माण में जो योगदान दिया है वह देश के लोगों को याद रखने की जरूरत है। सरकार की जिम्मेदारी है कि सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र निर्माण और देश की एकता के लिए किए गए कार्य की जानकारी लोगों तक पहुंचाए।

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किया। उन्होंने कहा कि वह एक महान राजनेता थे। उनका योगदान भारत हमेशा याद रखेगा और उनके विचारों को आगे पहुंचाने के लिए सरकार हमेशा पहल करती रहेगी।

Share This Article