एक साथ महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म, जच्चा व बच्चा स्वस्थ्य

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। तीनों बच्चे स्वस्थ्य हैं। मामला सामने आने के बाद लोग हैरत में पड़ गए। वही इस मामले में पीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद अहमद ने बताया कि बलिगामा निवासी सत्तन सहनी के 27 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी 9 महीने की गर्भवती थी। उसको अचानक से प्रसव पीड़ा हुई तो उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया।

यहां करीब 2 घंटे बाद सामान्य प्रसव से महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया। एक साथ तीन बेटों के जन्म देने पर माता-पिता एवं स्वजन काफी खुश दिख रहे थे। वहीं चिकित्सा कर्मियों एवं हॉस्पिटल में मौजूद लोगों में भी काफी उत्सुकता एवं प्रसन्नता दिखी। चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा इनका विशेष देखभाल किया जा रहा है।

प्रसव चिकित्सा दल में शामिल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि उन्होंने जीवन में पहली बार एक साथ तीन बच्चे के जन्म का मामला देखा है। संयोग से ऐसे मरीज के प्रसव चिकित्सा सेवा का मौका भी मिला। सफल एवं सामान्य प्रसव से उन्हें भी हौसला बढ़ा है।

Share This Article