NEWSPRडेस्क। टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, इस कड़ी में बिहार के लाल शरद कुमार ने हाई जंप की स्पर्धा में ब्रोंज अपने नाम किया बता दे की उन्होंने यह मेडल ऊंची कूद की 63 स्पर्धा में 1.83 मीटर की छलांग लगाकर जीती है। शरद कुमार ने इससे पहले साल 2018 में एशियन पैरालंपिक में 1.9 मीटर हाई जंप करके गोल्ड मेडल जीता था। शरद ने देश के साथ ही बिहार का बढाया मान यह देश के साथ-साथ बिहार के लिए भी काफी गर्व की बात हैं ,बता दे की शरद कुमार मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के निवासी हैं।शरद के पिता सुरेन्द्र पेशे से किसान हैं,जबकि मां कुमकुम गृहणी हैं और वे लोग पटना स्थित आवास पर रहतें हैं।शरद के मेडल जीतने के बाद से ही उनके माता-पिता को लगातार बधाई मिल रही है। शरद के पिता सुरेंद्र ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनकी पहचान बेटे शरद के नाम की वजह से हो रही है।वहीं शरद की मां कुमकुम देवी ने कहा कि आज उनका पूरा परिवार काफी खुश हैं।हर तरफ से उन्हें बधाई मिल रही है।उन्हें अपने बेटे पर शुरू से ही बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद थी।उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।इसके साथ ही शरद के माता-पिता ने कहा कि बिहार में खिलड़ियों के लिए और सुविधाये बढनी चाहिए और इसके साथ ही उन्होंने कहा की जो खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाता है,उसे बिहार सरकार द्वारा तुरंत नौकरी देनी चाहिए।
तो वहीं शरद की इस सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी है| पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि ऊंची और ऊंची उड़ान भारत को उनके कारनामे पर गर्व है. शरद कुमार ने कांस्य पदक जीतकर हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. आपकी सफलता लाखों बच्चों के जीवन को प्ररित करेगी दी बधाई, तो वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शरद कुमार को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामना दी है।मुख्यमंत्री नीतीश ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के लाल शरद कुमार को टोक्यो पैरालंपिक 2020 के हाई जंप प्रतिस्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।मेरी कामना है कि वे ऐसे ही राज्य एवं देश का नाम रोशन करते रहें। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।