NEWSPR डेस्क। रांची : HEC में शुक्रवार को दूसरे दिन भी कर्मचारियों का टूल डाउन स्ट्राइक जारी है। बकाया वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर कर्मचारी स्ट्राइक पर हैं। इस वजह से 2 दिसंबर की सुबह आठ बजे से एचईसी के तीनों प्लांट में काम ठप है। हालांकि इस आंदोलन का नेतृत्व कोई श्रमिक संगठन नहीं कर रहा है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूर स्ट्राइक के लिए खुद से गोलबंद हुए हैं। एचएमबीपी, एफएफपी और एचएमटीपी प्लांट में पूरी तरह से काम ठप है। इस वजह से रेलवे, रक्षा मंत्रालय, इसरो और नेवी के कई महत्वपूर्ण उपकरणों का निर्माण कार्य बंद हो गया है।
कर्मचारी वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं। प्रबंधन के आला अफसरों से बातचीत करना चाहते हैं, मगर प्रबंधन के आला अफसर कर्मियों से बात करने से बच रहे हैं। कारखानों की जननी एचईसी आर्थिक संकट के दौर से भी गुजर रहा है। ऐसे समय में कंपनी के तीनों प्लांटों में उत्पादन ठप होना, बेहतर संकेत नहीं है। कंपनी की आर्थिक स्थिति अगर जल्द नहीं सुधरी, तो कंपनी अगले वित्तीय वर्ष में बंदी के कगार पर पहुंच जाएगा। प्लांटों में ऐसे ही उत्पादन ठप रहा, तो एचईसी को बंद होने से कोई नहीं बचा सकता है।