भारत की सबसे महंगी बाइक्स, रफ्तार में शताब्दी-राजधानी एक्सप्रेस को भी पीछे छोड़ देती हैं ये 10 बाइक्स

Patna Desk
Superbikes

ये खबर खास कर बाइक के शौकीनों के लिए है. अगर आप भी सुपर बाइक्स के शौकीन हैं तो आपके लिए हम आज एक बढ़िया खबर लाए हैं. आज हम आपको 10 ऐसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी रफ्तार जान आप भी दंग रह जाएंगे. तो चलिए जानते हैं…

यदि आपकी बाइक 250 किमी/घंटे की स्पीड से चल रही हो और आप सभी गाड़ियों से आगे निकलते जा रहे हैं. आप सोच रहे होंगे ये तो सच में रोमांचकारी है. हम नीचे कुछ ऐसी ही बाइक्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. इनकी स्पीड इतनी है कि शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस की रेस लगे तो आगे बाइक ही बाजी मार ले जाएगी. कीमत इतनी ज्यादा है कि मार्सिडीज बेंज GLA की 2 कारें आ जाएंगी.

स्पीड के मामले में भारत में स्पीड बाइक के दिवाने कम नहीं हैं. यहां पर भी लोग महंगी बाइक को खरीदने का शौक रखते हैं. जो लोग इनको खरीद नहीं भी पाते हैं वह किराए पर चलाकर ही खुश हो लेते हैं.

1. कावासाकी Z H2 SE

इसके साथ दो सुपरचार्ज्ड नेक्ड मोटरसाइकिलों Z H2 और ZH2SE को लॉन्च किया था. यह बेहद ही आकर्षक दिखती है जो कि दमदार इंजन से लैस हैं. इसके Z H2 मॉडल की कीमत 21.9 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. वहीं इसके Z H2SE मॉडल की कीमत 25.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है. इसमें 4.3 Inch की TFT कलर स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए RIDEOLOGY ऐप है. साथ ही कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, लॉन्च कंट्रोल मोड में चलाने का ऑप्शन मिलता है.

2. इंडियन विंटेज

इंडियन विंटेज अमेरिका की सबसे पहली क्रूजर में से एक है. इसका इंजन 1,890 cc का है. बाइक भले ही पुराने जमाने वाली लगती हो लेकिन इसका इंजन मॉर्डन है. यहां तक की सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी फीचर है. जिससे जब आप किसी भीड़ इलाके में हों तो इसे कम करके पेट्रोल के उपयोग को कम कर सकते हैं. कलर ऑप्शन में विंटेज डार्क हॉर्स और मैटे ग्रे कलर होते हैं. इसकी कीमत 25.82 लाख रुपए (एक्सशोरूम) है.

3. हार्ले डेविडसन रोड किंग

इसमें ऊपर वाली इंडियन विंटेज की तरह 1,746cc V-ट्विन मोटर है. लेकिन किंग हार्ले के रिफ्लेक्स डिफेंसिव राइडर सिस्टम्स (RDRS) के साथकॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक लिंक्ड ब्रेक, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है. इसकी कीमत 26.99 लाख रुपए एक्स- शोरूम है.

4. हार्ले डेविडसन स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल

हार्ले के Milwaukee-Eight 114 मोटर है। स्ट्रीट ग्लाइड से कलाई साथ स्पीड मास्टर बनाती है. इसके साथ ही, यह RDRS इलेक्ट्रॉनिक फीचर से पैक है. हार्ले 6.5-इंच रंगीन TFT स्क्रीन के साथ ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी मिलती है. जिससे आसानी से इंटरटेनमेंट हो जाता है. इसकी कीमत 31.99 लाख रुपए एक्स- शोरूम है.

5. इंडियन स्प्रिंगफील्ड

इंडियन स्प्रिंगफील्ड ‘बैगर’ लाइनअप की इस लिस्ट में ब्रांड की पहली दो मोटरसाइकिल है. इसमें ऊपर वाली विंटेज की तरह 1,890cc थंडरस्ट्रोक 116 मोटर का इंजन है विंटेज की तरह, स्प्रिंगफील्ड में तीन राइड मोड क्रूज कंट्रोल, कीलेस इग्निशन और सिलेंडर डीएक्टिवेशन है. बूट करने के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है. वहीं स्प्रिंगफील्ड में विनाइल सीट और रिमोट-लॉकिंग हार्ड सैडलबैग मिलते हैं जबकि विंटेज में लेदर की सीटें और सैडलबैग मिलते हैं. इसकी कीमत 33.06 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) है.

6. इंडियन चीफटेन डार्क हॉर्स/ चीफटेन लिमिटेड

दूसरा भारतीय बागर की लाइन में आती है. इसकी दो तरह की बाइक हैं. पहली डार्क हॉर्स जिसकी कीमत 33.29 लाख रुपए (एक्स- शोरूम)है। दूसरी चीफटेन लिमिटेड की 33.54 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) है. इंडियन चीफटेन डार्क हॉर्स को मैट ब्लैक कलर, क्रोम डिजाइन मिलता है. 100 वॉट का मनोरंजन फीचर है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एपल कारप्ले मिलते हैं. साथ ही फुल LED लाइटिंग और इलेक्ट्रिक वाइड स्क्रीन है.

7. हार्ले-डेविडसन रोड ग्लाइड स्पेशल

हार्ले-डेविडसन के CVO की कमी के कारण रोड ग्लाइड स्पेशल को भारत में लाया गया है. बाइक को अट्रैक्टिव स्पोर्टी लुक दिया गया है. इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 125 एमएम है. फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 22.7 लीटर है. बाइक की सीट क्रूज सिटिंग है जो कि लॉन्ग राइड को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. बाइक में आप मोबाइल को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत 34.99 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) है.

8. इंडियन रोडमास्टर

भारत में इसकी कीमत 43.96 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) है. 400 किलो वाली यह क्रूजर भीड़ से अलग है. यह की-लेस है. बाइक राइडर बिना चाबी के इसे स्‍टार्ट कर सकता है, हालांकि इसके लिए उसकी जेब में बाइक की चाबी का रखा होना जरूरी है. इसमें वे सभी फीचर मिलेंगे जो चीफस्टेन बाइक में मिलते हैं. यह 6 गियर बॉक्स के साथ काम करती है. इंडियन रोडमास्टर बहुत लम्बी बाइक है.

9. BMW M 1000 RR

इसकी कीमत रुलाने वाली हैं. कार्बन फाइबर विंगलेट एक शार्प चेसिस और ज्यादा पावर अपने आकर्षक मूल्य टैग, कार्बन-फाइबर विंगलेट्स, शार्प चेसिस और S 1000 RR की ज्यादा पावर के साथ BMW M 1000 RR को शानदार बनाता है. BMW नई DLC- कोटेड मेंटीनेंस फ्री चैन है. इसकी कीमत 45 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) है.

10. कावासाकी निंजा H2R

यह भारत की सबसे महगी बाइक है. इस बाइक की कीमत 79.90 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) है. H2R एक स्ट्रीट-लीगल मोटरसाइकिल नहीं है, इसलिए खरीदार इसे केवल ट्रैक पर ही उपयोग कर सकते हैं. इसमें ब्रेम्बो स्टाइलमा ब्रेक, एक विशेष सेल्फ-हीलिंग पेंट जॉब और इंजन केसिंग पर एक नया सुपरचार्ज्ड फीचर अपडेट किया गया है.

Share This Article