NEWSPR डेस्क। पटना विदायी समारोह में टीओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार, गृह रक्षा वाहिनी के सिपाही सतीश कुमार, मुकेश कुमार, मुंशी टीओपी, समेत दर्जनों पुलिसकर्मी हुए शामिल पुलिस पीएमसीएच टीओपी के दारोगा चरित्र सदा के अवकाश ग्रहण करने के.
पीएमसीएच टीओपी के दारोगा चरित्र सदा के अवकाश ग्रहण करने के मौके पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान टीओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार के अलावा आधे दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी सहित सिपाही शामिल हुए। बता दें कि दरभंगा में करीब 21 साल उन्होंने सेवा दी है और पुलिस मेंस एसोसिएशन उपाध्यक्ष मंत्री जोनल सेक्रेट्री भी रहे. उनके अवकाश ग्रहण करने के बाद फिलहाल टीओपी में एक पद खाली हो जाएगा।
इस मौके पर टीओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि चरित्र सदा के द्वारा कार्यकाल के दौरान काफी अच्छा काम किया है। मृदुभाषी स्वभाव के रहने की वजह से इन्हें जब भी जो टास्क दिया गया उन्हें बखूबी किया। वही टीओपी के मुंशी मुकेश कुमार ने बताया कि चरित्र सदा का काफी अच्छा सुभाव रहा है, और हमेशा किसी भी पीड़ित हो उनसे परिवार जैसा व्यवहार करते थे.
कभी भी नहीं लगा की वे एक दारोगा है हमेशा सभी लोग के मदद के लिए तैयार रहते थे. पीएमसीएच टीओपी के दारोगा के पद पर तैनात चरित्र सदा के कार्यशैली के कायल पीएमसीएच में तैनात सभी पुलिस के जवान सहित गृह रक्षा वाहिनी के पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने सेवानिवृत्त चरित्र सदा की भूरी भूरी प्रशंसा की।
टीओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल चरित्र सदा के जाने से एक जगह खाली हो गया है. वरीय अधिकारी के द्वारा एक-दो दिन के अंदर किसी को भी पदभार दिया जाएगा। वहीं पीएमसीएच टीओपी के दारोगा चरित्र सदा ने कहा कि टीओपी में जो मान सम्मान और प्यार मिला है उन्हें नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएमसीएच के लोग काफी मिलनसार है और यहां पर पुलिस को काम करने में भी काफी सहयोग करते हैं।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…