भागलपुर मायागंज अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विवाद के बीच एक सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई कर दी गई पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड गौरव कुमार ने बताया कि घटना उस समय हुई जब वह अस्पताल के मुख्य गेट पर तैनात थे टोटो चालक अक्सर गेट के पास वाहन खड़े कर सवारी का इंतजार करते हैं.
उसी दौरान चारपहिया वाहन अस्पताल से बाहर निकल रहा था गार्ड ने टोटो चालक को वाहन हटाने की बात कही, जिस पर चालक ने गुस्से में आकर उनके कनपटी पर घूंसा जड़ दिया और भागने लगा। गार्ड ने उसका पीछा किया, लेकिन वहां मौजूद उसकी मां ने बीच-बचाव कर उसे भगा दिया घटना के बाद गौरव कुमार ने अज्ञात युवक के खिलाफ बरारी थाना में लिखित शिकायत दी है गार्ड का कहना है कि अस्पताल में ड्यूटी के दौरान उन्हें रोज धमकियां मिलती हैं,अस्पताल के बाहर देख लेंगे अब सवाल उठता है कि जब अस्पताल की सुरक्षा करने वाले गार्ड ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम मरीजों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी.