सड़क किनारे खेलते बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला: परिजनों का बवाल, पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पत्रकार भी जान बचा कर भागे, SI समेत कई जख्मी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जगदीशपुर के चांदपुर गांव में एक बेलगाम ट्रैक्टर ने 3  साल की बच्चे को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था, जिस दौरान सैदपुर घाट की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को घटनास्थल से उठाकर जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।

मृतक बच्चे का पहचान चांदपुर गांव निवासी वरुण पासवान के 3 वर्षीय पुत्र सोहनराज के रूप में हुई। इस घटना के बाद गांव पहुंचे जगदीशपुर पुलिस के खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस बल एवं एएसआई देवचंद कुमार पर ग्रामीण लाठी डंडे लेकर टूट पड़े और दौड़ा-दौड़ा कर पुलिसकर्मी की पिटाई करने लगे। जिसमें एएसआई दीवचंद कुमार तथा महिला सिपाही प्रमिला कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गए। एएसआई तथा पुलिस के एक जवान किसी तरह जान बचाते हुए मौके से भागने में सफल रहे।

वहीं एक महिला सिपाही ने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई। एक जवान ने भी किसी तरह दूसरे घर में घुसकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद पत्रकार भी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। ग्रामीणों का कहना था कि इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू का ढुलाई किया जाता है। जो काफी तेजी में चलता है इसी कारण यह दुर्घटना हुई है। अवैध बालू ढुलाई में जगदीशपुर पुलिस भी बालू माफियाओं के साथ मिली हुई है। किसी बात को लेकर ग्रामीणों में जगदीशपुर पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए जगदीशपुर पुलिस बहुत देर तक घटनास्थल पर पहुंचने का साहस नहीं उठा पाए।

बाहर से पुलिस आने का घंटों इंतजार करते रहे अंततः गोराडीह अध्यक्ष आशुतोष कुमार,, कजरेली थानाध्यक्ष, बाईपास थानाध्यक्ष विश्व बंधु, लोदीपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ साह  सहित चार थाना की भारी संख्या में पुलिस बल जगदीशपुर पहुंचा तब जाकर सभी पुलिस चांदपुर गांव घटनास्थल पर पहुंच पाए। लेकिन तब तक उपद्रवी तत्व मौके से भाग चुके थे। पुलिस ने मृतक के घर पहुंच कर शव का पंचनामा किया एवं लाश को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही घटनास्थल पर मौजूद ट्रैक्टर को भी जप्त कर जगदीशपुर थाना लाया गया।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article