स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद सर्राफा व्यवसायियों का विरोध, दुकानें बंद रखकर जताया विरोध, प्रशासन को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।नालांदा में हुई स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के मामले में व्यपारियों ने विरोध जताया है। बड़ी पहाड़ी के मगध कॉलोनी स्थित सुहागन ज्वेलर्स के संचालक सुमन कुमार उर्फ चिंटू की गोली मारकर हुई हत्या के बाद बिहार शरीफ के सर्राफा व्यवसायियों ने विरोध जताया है। सर्राफा व्यवसायियों ने विरोध में अपनी- अपनी दुकानें बंद रखी है। वहीं संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर 24 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आगे आंदोलन किया जाएगा।

 

दरअसल,गुरुवार की शाम मगध कॉलोनी के सुहागन ज्वेलर्स के मालिक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी ।उसके बाद से अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।इधर सोह सराय के थानेदार ने बताया कि इस मामले में चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसके बाद सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article